समितियां श्रद्धालुओं का रखें ख्याल Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

समितियां-सुरक्षा मापदंडों के पालन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखें ख्याल

भोपाल : नवरात्रि के चलते कलेक्टर व डीआईजी ने शहर के बड़े पंडालों के निरीक्षण करने दौरान कहा- समितियां सुरक्षा के मापदंडों को अपनाते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखें

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजधानी में 29 सितंबर यानि आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के चलते शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े व डीआईजी इरशाद वली शहर के बड़े पंडालों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने समितियों से साफ तौर पर यह कह दिया कि, समितियां सुरक्षा के सभी मापदंडों को अपनाएं। यही नहीं, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखेंगी, ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए:

कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि, पंडालों में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। उन्होंने समितियों के कार्यकर्ताओं से कहा कि, सुरक्षा के सभी मापदंडों को अपनाया जाए, अभी बारिश हो रही है इसलिये मूर्ति की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाए। बिजली के तारों को खुला नही छोड़ा जाए। जिस मार्ग से श्रद्धालु पंडालों में प्रवेश कर रहे है और निकल रहे हों, वहाँ कहीं भी खुले में बिजली का तार ना हो। पंडालों की सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाए।

पंडाल के बाहर कंट्रोल रूम का नंबर लिखना अनिवार्य:

निरीक्षण के दौरान डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि, हर बड़े पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो । इसके लिए पहले से ही जगह का चिन्हांकन करने की अपील की गई है। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम का नंबर भी हर झांकी के बाहर लिखा जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर आम आदमी भी सूचना दे सके।

कैमरों से रखी जायेगी निगाह:

नवरात्रि में पुलिस बल लगातार शहर में पेट्रोलिंग करेगा और कैमरों से भी भीड़ वाली जगहों पर निगाह रखी जायेगी। इसके पूर्व कलेक्टर और डीआईजी ने सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर शीतल दास की बगिया घाट पहुँचकर श्रद्धालुओं की सुविधा का जायजा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT