इंदौर, मध्यप्रदेश। निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर साहब पर दिए विवादित बयान का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर 10 जून जुमे को भारत बंद का आव्हान करते हुए मैसेज वायरल हो रहे हैं। इंदौर में इस तरह का माहौल नहीं दिखाई दे रहा है इसके बाद भी पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। अक्सर इस तरह के मैसेज कोरी अफवाह निकलते हैं, लेकिन संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस हर तरह की सतर्कता रख रही है। जुमे की नमाज के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध रहेंगे और उसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेेष गश्त के साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं। वैसे भी पुलिस के आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस गुंडे-बदमाशों पर शिकंजा कसे हुए हैं। फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं हथियारबाजों की तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
इंदौर में मुस्लिम संगठन ने बंद की पुष्टि नहीं की :
पता चला है कि सोशल मीडिया पर जुमे याने 10 जून को भारत बंद का आव्हान किया जा रहा है। लेकिन इसके लिए किसी भी संगठन का नाम नहीं बताया जा रहा है। अक्सर सोशल मीडिया पर चलने वाले कई मैसेज अफवाह से ज्यादा और कुछ साबित नहीं होते, लेकिन पुलिस किसी भी तरह की रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसे लेकर खुफिया पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति सदस्यों एवं इनफारमर्स की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। पल-पल की खबर बड़े अफसरों को मिल रही है। इंदौर में किसी भी मुस्लिम संगठन ने अभी बंद को लेकर पुष्टि नहीं की है। गत जुमे को कानपुर में हिंसा के बाद से ही इंदौर सहित मध्यप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर :
शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही इनफारमर्स की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। पुलिस का कहना है कि स्मार्ट सिटी में हिन्दु-मुस्लिम एकजुट होकर रहते हैं,कारोबार करते हैं यदि कोई बाहरी तत्व शहर की फिज़ा को खराब करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
प्रमुख बाजारों से लेकर धार्मिक स्थल तक सतर्कता :
पुलिस ने कुछ विशेष स्थानों को चिन्हित किया है वहां पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। कुछ प्रमुख बाजारों में भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने विशेष प्लानिंग की है,इस दौरान कुछ स्थानों पर अतिरिक्त बल के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स एवं अन्य टीमें तैनात रहेंगी। कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
शहर की फिजा खराब की तो खैर नहीं-एडिशनल कमिश्नर :
एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगनकर बताते हैं कि शहर में इस तरह की कोई हलचल नहीं है। वैसे भी शहर में हिन्दु-मुस्लिम एकता के साथ रहते हैं। शहर में अक्सर एक दूसरे की मदद में भी भाईचारे की झलक देखने को मिलती है। शहर में किसी भी संगठन ने अभी तक जुमे के दिन बंद की अपील नहीं की है। लेकिन इस बात को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है कि पैगंबर साहब के बयान से नाराजगी के माहौल का फायदा उठाकर कोई बाहरी तत्व हरकत करने की कोशिश नहीं करे। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है यदि कोई बाहरी इस तरह की हरकत करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। सभी की सुरक्षा के पूरे प्रबंध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।