भोपाल, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद भी काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते दो कलेक्टर एवं दो एसपी को कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है। दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम सें प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर से चर्चा की और उनके कामकाज को परखते हुए बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह, नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह, गुना एसपी राजेश सिह के अलावा गुना के सीएसपी टीएस बघेल, नेहा पच्चीसिया को हटाने के आदेश दे दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहीं, बोहरा धर्म गुरू सैयदना साहब का नाम एफआईआर में शामिल करने पर गुना एसपी राजेश सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल को हटाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुना में सैयदना साहब के नाम एफआईआर दर्ज कर दी गई थी, जबकि, वे मुंबई में रहते हैं। उनकी कहीं कोई भूमिका नहीं है और न ही कहीं किसी दस्तावेज में हस्ताक्षर थे। इस बारे में बोहरा समाज द्वारा नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी।
इसके बाद गुना पुलिस ने उनका नाम एफआईआर से हटा भी दिया था। मामला गुना में बने बोहरा काम्प्लेक्स का है, जिसमें नौ दुकानों की जगह ज्यादा दुकानें बना ली गई थीं। राजस्व विभाग ने जांच में इसे अवैध पाया था और उनके आवेदन पर पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर बोहरा कमेटी गुना के सचिव शैफी सहित तीन अन्य के खिलाफ दर्ज की थी। वहीं, निवाड़ी की एसपी वाहिनी सिंह की कार्यप्रणाली को भी सीएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास सब खबरें आती हैं। बैतूल और नीमच कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शुचिता भी अहम है। दोनों कलेक्टरों को लेकर अलग-अलग माध्यमों से शिकायतें भी पहुंच रही थीं।
हटाए अधिकारियों को यहां किया पदस्थ :
इधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी आदेश में कलेक्टर, नीमच जितेन्द्र सिंह राजे को अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया है। कलेक्टर, बैतूल राकेश सिंह को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया है। इधर गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में एसपी, गुना राजेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक, जिला निवाड़ी श्रीमती वाहनी सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया है। एक अन्य आदेश में नगर पुलिस अधीक्षक, गुना श्रीमती नेहा पच्चीसिया को उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर स्थानांतरित कर पदस्थ किया है।
जो गड़बड़ करेगा उसे परिणाम भुगतने होंगे :
यहां बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को कॉन्फ्रेंस के दौरान दो टूक कहा है कि जो अधिकारी अच्छा काम करेगा उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो गड़बड़ करेगा उसे उसके परिणाम भुगतने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबको प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए काम करना है। मैं भी अपना आंकलन करता हूं, आप सब भी अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करें। कान्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने पिछली कान्फ्रेंस में दिए गए टारगेट की रिपोर्ट और जिलों में महिला सुरक्षा, मिलावट सहित कई अलग-अलग मुद्दों की समीक्षा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।