राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की मैडम तहसीलदार अमिता सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, फेसबुक पर विवादित पोस्ट व कमेंट करना तहसीलदार को पड़ा महंगा। प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताने और संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर ने तहसीलदार अमिता सिंह को दिया नोटिस।
श्योपुर तहसीलदार विवादाें में
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में जहां धारा 144 को लागू की वहीं सोशल मीडिया द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भी रोक लगाई है। इसी बीच श्योपुर जिले की मैडम तहसीलदार विवादों में हैं। श्योपुर जिले की महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में मांगा जवाब
श्योपुर जिले की तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने धर्म विशेष के लोगों पर किए गए कमेंट को लेकर आलोचना हो रही है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। इसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है। कलेक्टर का कहना है कि तहसीलदार अमिता सिंह तोमर पर धारा 144 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह के कमेंट करना अनुशासनहीनता है। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। जवाब आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।प्रतिभा पाल कलेक्टर, श्योपुर
महिला तहसीलदार ने अभद्र FB कमेंट से तोड़ी थी कानून की मर्यादा
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल लोग सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा लागू किये गए इस कानून के बारे में अपनी राय रख रहे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर हमेशा मोर्चा खोलने वाली तहसीलदार अमिता सिंह तोमर इस बार आपत्तिजनक कमेंट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
आपत्तिजनक कमेंट पर युवक ने किया था विरोध
फेसबुक पर सैयद काशिफ अली ने कानून की अलोचना करते हुए भी एक पोस्ट शेयर की थी सैयद काशिफ अली ने इस पोस्ट में लिखा था कि "सही कहा था बाबा साहब ने संविधान कैसा भी हो चलाने वाला सही होगा तो संविधान अच्छा साबित होगा, अगर चलाने वाला बुरा हो तो अंततः बुरा ही साबित होगा" इस पोस्ट पर महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था इसके विरोध में युवक ने एक और पोस्ट लिखी और तहसीलदार अमिता के खिलाफ शिकायत करने की भी बात की थी ।
इससे पहले भी महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने फेसबुक पर टिप्पणी की थी
बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा दिए बयान पर महिला तहसीलदार ने टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया के फेसबुक पर लिखा कि, मेनका जी आपको जानवरों की फिक्र है पर एक डॉक्टर आपकी नजर में जानवर से भी बदतर है, धिक्कार है आपकी सोच पर।
सोशल मीडिया पर पहले भी पोस्ट से रह चुकीं हैं सुर्ख़ियों में :
बता दें कि, महिला तहसीलदार पहले भी अपनी विवादित पोस्ट से सुर्ख़ियों में रह चुकीं हैं। जिसमें उन्होंने जिले के कलेक्टर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए फेसबुक पर टिप्पणी दी थी। उन्होंने लिखा था कि, ऐसी व्यवस्था से उन्हें घिन आती है। जिसे आम लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।