कलेक्टर ने दिया निर्देश Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने दिए निर्देश- प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराये

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: सिंगरौली कलेक्टर ने हितग्राही जिन्हें प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त प्राप्त हो गई है उनका आवास निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराये।

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। गुरुवार को कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यो सहित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ मे निगमायुक्त आरपी सिंह द्वारा कलेक्टर का स्वागत करते हुये नगर निगम के द्वारा संचालित विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में विधिवत जानकारी से अवगत कराया गया। तत्पश्चात कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के दोनों घटकों बीएलसी एवं एएचपी के तहत तैयार किये गये आवासो के प्रगति एवं आवंटन के संबंध में जानकारी ली गई।

कलेक्टर ने कहा

बीएलसी घटक के तहत ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त आवंटित की गई थी इसके बावजूद भी हितग्राही द्वारा आवास निर्माण नहीं किया गया उनसे राशि वापस कराये जाने के साथ एफआईआर दर्ज कराये। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन हितग्राही के द्वारा द्वितीय किस्त प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है उनके आवासों को 15 अगस्त तक संबंधित वार्ड के जोनल अधिकारी पूर्ण कराये। कलेक्टर के द्वारा नगर निगम के वार्डवार जिन हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु किस्त जारी की गई थी उनके आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी नोडल अधिकारियों से ली गई तथा उन्हे निर्देश दिया गया कि हर हाल अपने अपने वार्डो मे चल रहे आवास निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराये ।

वहीं मोरवा जोन के वार्ड प्रभारी उपयंत्री एसबी शाक्या के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने कारण उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये एवं दूसरे घटक के आवास जो गनियारी मे निर्माण किये गये है उनका आवंटन शत प्रतिशत किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा मात्र रजिस्टेसन कराया गया है शेष राशि काफी समय से जमा नहीं की गई है उनके आवंटन निरस्त कर प्रतिक्षा सूची के हितग्राहियों को आवास आवंटित कराये।

बैठक के दौरान पीएम स्वा निधि योजना वित्तिय वर्ष 2021 एवं 22 के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराये जाने हेत निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि बैंको में लंबित प्रकरणों को संबंधित वार्ड के नोडल अधिकारी बैंकों से सम्पर्क कर हितग्राही को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे तथा प्रति दिन बैंकों में प्रेषित किये गये प्रकरणों को ग्रुप में भी साझा करें। उन्होंने वृहद जल प्रदाय योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन वार्डो मे पेयजल से संबंधित कार्य अधूरे हैं उन्हे शींघ्र पूर्ण कराये।

उन्होंने मिनी स्मार्ट सीटी के तहत जिन सड़कों का निर्माण किया गया है उनके प्रगति की जानकारी सही प्रकार प्राप्त नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये निर्देश दिये कि इस योजना के तहत किन-किन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है इसकी संम्पूर्ण जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करे। वहीं कलेक्ट्रेट के बगल में तालाब के विकास कार्य एवं मुड़वानी डैम के विकास कार्य सहित बैढ़न जोन में निर्मित होने वाले हाकर जोन के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाये साथ ही मस्टर प्लान की के तहत तेलाई मे प्रस्तावित बस स्टैड की कार्य योजना तैयार करें।

उन्होंने नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये। बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आर.पी वैश्य एवं उपयुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आर.के जैन, रत्नाकर गजभिये, जे.पी त्रिपाठी, आर.पी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी,डी.के सिंह, उपयंत्री एस.एन द्विवेदी, पी.के सिंह, अनुज प्रताप सिंह, दिनेश तिवारी, आलोक टीरू सहित सीटी मिशन मैनेजर संदीप मिश्रा, अमिताब यादव, सीडाटेल मैनेजर रावेन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT