भोपाल, मध्यप्रदेश। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 गेहूं उपार्जन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को दायित्व सौंपे हैं। जिले में गेहूं उपार्जन के लिए 4 अप्रैल से कार्य शुरू किया गया है इसके अंतर्गत 16 मई तक किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जाएगा। सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार, सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।
जिले में लगातार गेहूं खरीदी निरंतर जारी है और किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं। किसानों को टोकन लेने के 7 दिन के अंदर अपना गेहूं उपार्जन केंद्रों पर लाकर विक्रय करना होगा। इसके लिए लगातार पर्यवेक्षण कार्रवाई की जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक संचालक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बब्लू सातनकर, आरपी हजारी, संजय पंचौली, जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष उइके, दिनेश कुमार अहिरवार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम गजेन्द्र कोठारी, संतोष मिश्रा, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन नीरज गुप्ता, आरपी लोहार, एनआरएलएम स्व-सहायता समूह प्रभारी रेखा पांडे एवं जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड शिखा सरयाम सहित अन्य अधिकारी समस्याओं के निराकरण के लिए दायित्व निर्धारित किए गए हैं। सभी उपार्जन केन्द्रों से लगातार अधिकारी संपर्क बनाए हुए हैं और समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं इस संबंध में सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।