भोपाल, मध्य प्रदेश। इसी साल जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall) में चार मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से नमाज़ पढ़ने का मामला सामने आया था। इस मामले के तहत चार युवकों की गिफ्तारी हुई थी। धीरे-धीरे यह मामला और बढ़ता ही गया था। क्योंकि, इस मामले में मदरसे का कनेक्शन सामने आया था। वहीँ, ठीक वैसा ही सामूहिक नमाज पढ़ने का मामला अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के MP नगर (महाराणा प्रताप नगर) स्थित प्रतिष्ठित DB मॉल से सामने आया है। हालांकि, इस मामले के बाद काफी हंगामा मच गया।
मॉल से सामने आया सामूहिक नमाज पढ़ने का मामला :
दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के DB मॉल से ठीक उत्तर प्रदेश के लुलु मॉल जैसे ही सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में ने तब बड़ा रूप ले लिया जब हिंदू संगठनों ने नमाज अदा करने पर आपत्ति जताते हुए इसके बदले मॉल में जाकर भजन करना शुरू कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि, इस मामले में अब तक प्रदेश सरकार को किसी तरह की कोई जानकारी तक नहीं है। जबकि, बजरंग दल को सामूहिक नवाज पढने की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मॉल पहुंच गए। साथ ही उन्होंने वहां जाकर विरोध जताना शुरू कर दिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना :
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, 'यदि मॉल के अंदर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जाएगी तो मॉल में ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा।' यह मामला बढ़ता ही चला गया क्योंकि, मॉल के प्रबंधन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद भी इनमे से कुछ कार्यकर्ताओं ने मॉल में बैठ कर भजन करना शुरू कर दिया। इस मामले में बजरंग दल के विभाग संयोजन बजरंग दल दिनेश यादव ने बताया कि, 'हमें मॉल में चुपके से नमाज पढ़ने की सूचना मिली थी। जब हम मॉल पहुचे और हमने मैनेजर से पूछा तो उन्होंने इस बारे में साफ़ इंकार कर दिया, लेकिन जब हम अन्दर आए तो यहां सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी। जिसका हमने वीडियो भी बनाया है। हमने चेतावनी दी है कि, यदि ऐसा दोबारा होता है, तो मॉल में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।