हाइलाइट्स :
आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन कलेक्ट्रेट के संकुल भवन में बैठक
विभिन्न योजनाओं, कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की
सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश दिए
CM Mohan Yadav Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन कलेक्ट्रेट के संकुल भवन में उज्जैन संभाग के जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं, विकासकार्यों के बेहतर क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
आज डॉ. मोहन यादव ने सुबह उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था को लेकर उज्जैन संभाग के आयुक्त, आईजी डीआईजी और संभागं के सभी कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ की बैठक बुलाई है, इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में सीएम ने सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं।
पुलिस के लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी करें
जबरन वसूली की घटनाओं पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें
अब प्रदेश में जहां भी विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी, वहीं पर कैबिनेट की बैठक की जाएगी।मुख्यमंत्री
बता दें, मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पहली बार शनिवार रात उज्जैन में रुके। डॉ. मोहन यादव ने अपने गीता कॉलोनी स्थित पुश्तैनी मकान पर रात बिताई और कहा कि आगे भी वे उज्जैन में रुकेंगे। डॉ. मोहन यादव बोले- 'ग्वालियर को राजधानी बनाने सिंधिया यह मंत्र फूंक गए थे, लेकिन हम महाकाल के बेटे'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।