School Chalen Hum Abhiyan 2023 RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

CM शाजापुर से करेंगे "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ, पूर्व विद्यार्थी और जन-प्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा

School Chalen Hum Abhiyan 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ और प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करेंगे।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • मुख्यमंत्री "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ शाजापुर से करेंगे।

  • यह प्रदेश का पहला सीएम राइज़ स्कूल होगा।

  • "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम में अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक व्यक्तियों किया पंजीयन।

School Chalen Hum Abhiyan 2023: भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ शाजापुर (Shajapur) से करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नव-निर्मित सीएम राइज विद्यालय (CM Rise Vidyalaya) में होगा। 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह प्रदेश का पहला सीएम राइज़ स्कूल होगा। कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व विद्यार्थी और जन-प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

भविष्य से भेंट:

"भविष्य से भेंट" कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपना पंजीयन किया गया हैं। जिला कलेक्टर के द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के समस्त अधिकारियों को 17 जुलाई को एक पीरियड अध्यापन कराने के लिए शाला आवंटित की जायेगी।

"स्कूल चलें हम अभियान" को जन आंदोलन बनाने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जन-समुदाय की सहभागिता से "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से मिलकर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT