सीएम के बयान पर कमलनाथ का पलटवार  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

विपक्ष की बैठक पर CM शिवराज ने कसा तंज, कमलनाथ बोले- फिर आपने राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी

पटना में कल हुई विपक्ष की बैठक पर CM शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान, इस बयान पर अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कही ये बात...

Priyanka Yadav

MP News: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बयान देते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर CM ने कहा- जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए सांप, मेंढक, बंदर सब एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। मोदी जी के लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। कितनी बार भी एकता कर लें कुछ नहीं होने वाला।

सीएम के बयान पर कमलनाथ का पलटवार :

सीएम शिवराज के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने पलटवार करते हुए कहा कि, शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

कमलनाथ बोले- आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी पार्टियों के नेताओं में बैठक

बता दें, शुक्रवार को पटना में विपक्षी पार्टियों के नेताओं में बैठक हुई, बैठक में मुख्य मुद्दा था अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाकर चुनाव लड़ना। इस मीटिंग के बाद सभी नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल की शादी का मुद्दा उठाया था। इसी पर भाजपा ने तंज कसा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT