CM हितग्राहियों को एक अक्टूबर को राशि अंतरित करेंगे Social Media
मध्य प्रदेश

एक अक्टूबर को रसोई गैस की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे सीएम

MP News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, कल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रसोई गैस की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर

  • बहनों को 1 अक्टूबर से 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा

  • कल मुख्यमंत्री रसोई गैस की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बहनों को 1 अक्टूबर से 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रसोई गैस की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे।

बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान जम्बूरी मैदान में एक अक्टूबर को रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे। साथ ही वृहद महिला स्व-सहायता समुहों का सम्मेलन एवं महिला स्व-सहायता समुह को 1400 स्कूटी वितरण और स्व-सहायता समुहों के हितग्राहियों को राशि का वितरण भी किया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अन्य हितग्राही कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लाड़ली बहनों का जीवन हुआ आसान, सस्ते गैस सिलेंडर से चेहरे पर छाएगी मुस्कान, लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का एक और तोहफा। लाड़ली बहनों को शिवराज भैया का एक और तोहफा...'अब 450 में मिलेगा "रसोई गैस सिलेंडर' बता दें, सरकार ने सावन माह और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने के अलावा कई अन्य तरह के फायदे महिलाओं और बेटियों को देने की घोषणा की थी।

मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, आपको गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा।

अब लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। पहले से ही गैस कनेक्शनधारी बहनों को ही इसका लाभ मिलेगा और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में पंजीयन के लिए केवल एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। लाड़ली बहना योजना में बहनों ने जिन केन्द्रों पर पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर इसका भी पंजीयन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT