भोपाल, मध्य प्रदेश। चेत्र नवरात्रि की आज मंगलवार 28 मार्च को सप्तमी तिथि है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल सप्तमी के मौके पर सलकनपुर धाम जाते है, इसी कड़ी में आज भी वे मां बिजासन धाम सलकनपुर जाएंगे और मां बिजासन देवी के दर्शन एवं पूजा पाठ करेंगे।
दरअसल, नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी पर आज शाम को करीब 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ मां बिजासन धाम सलकनपुर जाएंगे, यहां पहुंचकर CM शिवराज सिंह चौहान सपरिवार माता रानी की विधिवत पूजा पाठ करके उनसे आशीर्वाद मांगते हैं एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना करते है। तो वहीं, CM शिवराज की आज की इस यात्रा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां भी हो गई हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सलकनपुर की इस यात्रा को लेकर मिली जानकारी के अनुसार-
वे शाम करीब 5 सलकनपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
हेलीपैड से वे सड़क मार्ग से बिजासन मंदिर पहुंचेंगे।
इसके बाद मंदिर में पूजा पाठ करेंगे और फिर सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि, नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा होती है, इसी तरह आज दुष्टों का विनाश करने वाली आदिशक्ति माँ भगवती की सप्तम स्वरूपा मां कालरात्रि का दिन है, इस दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, देवी कालरात्रि शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं अर्थात इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं।
2 अप्रैल को नसरुल्लागंज पहुंचेंगे CM शिवराज :
इसके अलावा आगामी माह अप्रैल की 2 तारीख को बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज शहर का गौरव दिवस मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने के लिए नसरुल्लागंज पहुंचेंगे और नगरवासियों को विकास कार्यों की कई सौगातें देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।