हाइलाइट्स :
मुख्यमंत्री शिवराज एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं
आज सीएम शिवराज जबलपुर और सीधी दौरे पर रहेंगे
यहां मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
MP News: चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से मिल रहे है। ऐसे में आज सीएम शिवराज जबलपुर और सीधी दौरे पर रहेंगे।
जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर CM
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री शिवराज जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम बघराजी और बरगी नगर में आदिवासी और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे साथ ही आवासीय भू-अधिकार विकास पत्र का भी वितरण करेंगे।
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सबसे पहले मुख्यमंत्री जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघराजी में महिलाओं का महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में PM उज्जवला योजना, लाडली बहना गैस रिफिल योजना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेगे।
जानकारी के लिए बता दें, कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम जहाजपुर, जिला सीहोर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए पहुँच गए थे यहां सीएम चौहान ने जिले के ग्राम जहाजपुर (बुधनी) में जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया था और कहा था कि, उन्होंने सरकार नहीं परिवार चलाया है, भैया और मामा बनकर ही मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। उनका प्रदेशवासियों से अछ्वुत रिश्ता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।