हाइलाइट्स :
अगले महीने से होगा मेट्रो रेल का ट्रॉयल रन।
भविष्य में मेट्रो जाएगी मंडीदीप और सीहोर तक।
CM ने कहा, एक संकल्प पूरा हो रहा, एक सपना साकार हो रहा है।
MP Metro Project: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्य की अत्याधुनिक परिवहन सेवा में शीघ्र ही शामिल होने जा रही मेट्रो रेल के आधुनिक कोच का अनावरण किया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इन कोच को मिलाकर ही मेट्रो रेल बनेगी और अगले माह यहां पर मेट्रो रेल का ट्रॉयल रन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, जल्दी ही मेट्रो का ट्रायल रन शुरु कर देंगे भविष्य में मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक लेकर जाएंगे।
मध्यप्रदेश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा... आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में ट्रायल रन शुरू होगा।CM शिवराज
मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है: CM
भोपाल मेट्रो कोच के अनावरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का संकल्प लिया था, आज हम मेट्रो रेल के आधुनिक कोच का अनावरण कर रहे हैं, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि जल्दी ही मेट्रो का ट्रायल रन शुरु कर देंगे भविष्य में मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक लेकर जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज बोले- आज मन प्रसन्नता से भरा हुआ है। आज एक संकल्प पूरा हो रहा है। सबसे पहले मैं बधाई देना चाहता हूं कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में इंदौर नंबर-1 है, मध्यप्रदेश नबर-1 है। मैं सभी शहरवासियों को हृदय से बधाई देना चाहता हूं, मेट्रो रेल से भोपालवासियों को तो फायदा होगा ही, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हम मेट्रों को भोपाल सिटी तक सीमित नहीं रखेंगे। हम मेट्रो को मंडीदीप तक बढ़ाएंगे, इधर बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे।
आमजन के लिये खुला रहेगा मेट्रो ट्रेन कोच:
स्मार्ट पार्क में मेट्रो ट्रेन कोच का वास्तविक मॉडल प्रदर्शित किया गया है। अनावरण के बाद मॉडल कोच को बच्चों एवं आमजन के देखने के लिये खोल दिया गया है। मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के 3 कोच से मिल कर बनती है। भोपाल में 5 किलोमीटर एवं इंदौर में 6 किलोमीटर लम्बाई के मेट्रो ट्रॉयल रन की तैयारी तेजी से की जा रही है। भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज एवं ब्लू लाइन निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लम्बाई 31 किलोमीटर और लागत 7 हजार करोड़ रूपये है। ऑरेंज लाइन करोंद चौराहा से एम्स तक 17 किलोमीटर और ब्लू लाइन भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 14 किलोमीटर की लम्बाई की है। ऑरेंज लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। इंदौर मेट्रो में येलो लाइन निर्माणाधीन है। इसकी कुल लम्बाई 31 किलोमीटर एवं लागत 7500 करोड़ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।