सीएम शिवराज ने लिया निर्णय Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने लिया निर्णय, 5 मई से मध्यप्रदेश में 18+ को लगेगी वैक्सीन

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन 5 मई से लगना शुरू हो जाएगा, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये वैक्सीन निशुल्क रहेगी।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी का कहर पूरे देश में अपना तांडव कर रहा है वही ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से निपटने के लिए राज्यों ने कमर कस ली है, इस बीच मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन 5 मई से लगना शुरू हो जाएगा।

सीएम शिवराज ने लिया ये निर्णय

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ ली बैठक के बाद निर्णय लिया है कि मध्य प्रदेश में 18+ के लोगों का अब 5 मई से वैक्सिनेशन (Vaccination) शुरू होगा, इस कैटेगरी में 18 से लेकर 44 साल तक की उम्र के लोग शामिल होंगे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए 5 मई से हम वैक्सीनेशन प्रारंभ करेंगे, इसके लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज़ की आवश्यकता होगी। इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज़ क्रय करने के लिए ऑर्डर हमने दे दिये हैं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि हम यह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनी मध्यप्रदेश को तेजी से वैक्सीन की सप्लाई करें। कितनी सप्लाई संभव है, अभी यह बताने की स्थिति में दोनों कंपनियां नहीं हैं। इसलिए अभी हमने प्रतिदिन 1.5 लाख डोज के हिसाब से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम बनाया है।

CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका

मध्यप्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को ने वैक्सीन फ्री लगाने का फैसला लिया गया, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 5 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत हम करेंगे। सभी नागरिकों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जायेगी।

वैक्सीनेशन की नई ड्राइव के लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव :

बताते चलें कि वैक्सीनेशन की नई ड्राइव के लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है, बता दें कि अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा होने से भीड़ लग रही है। इसलिए 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल और कॉलेज परिसरों को सेंटर बनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT