CM शिवराज सिंह चौहान  Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज का तूफानी दौरा जारी- आज प्रदेश के पांच जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित

MP Election 2023: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में बीजेपी के ताबड़तोड़ दौरे

  • आज सीएम शिवराज पांच जिले के दौरे पर रहेंगे।

  • इन जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में बीजेपी के ताबड़तोड़ दौरे...आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। इन पांच जिलों में सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज आज सुबह श्योपुर विधानसभा के बरोदा, पोहरी, विजयपुर में जनसभा करेंगे वही दोपहर 12.10 मुरैना जिले के सबलगढ़, कैलारस, सुमावली विधानसभा के निठारा में दोपहर 2.20 बजे सीएम शिवराज भिण्ड जिले के अटेर, दोपहर 3 बजे भिण्ड, दोपहर 3.45 मेहगांव पहुंचेंगे। शाम 4.40 बजे मुरैना के रिठौरा, शाम 5.45 बजे ग्वालियर ग्रामीण के रायरू और शाम 6.45 बजे ग्वालियर विधानसभा के उरवई रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज चार दिन का समय ही शेष रह गया

बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज चार दिन का समय ही शेष रह गया है 15 नवंबर की शाम से प्रचार-प्रसार थम जाएगा। प्रचार में तीन दिन शेष रहे हैं, इस अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के दिग्गज पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। ऐसे में एमपी में भाजपा और कांग्रेस का धुआंधार दौरा जारी है सीएम शिवराज समेत कई दिग्गज हुंकार भरेंगे।

ये भी पढ़ें-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT