CM ने राहुल गांधी पर बोला हमला  Social Media
मध्य प्रदेश

17 नवंबर को कांग्रेस के झूठों पर जनता लगाएगी लगाम- शिवराज सिंह चौहान

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • राज्य में मतदान के लिए अब मात्र छह दिन ही शेष हैं।

  • चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी चरम पर

  • आज फिर सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

MP Election 2023: राज्य में मतदान के लिए अब मात्र छह दिन ही शेष हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी चरम पर है, आज फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।

सीएम शिवराज का बयान

सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि, आज फिर मध्यप्रदेश आए, उन्होंने जनसभा की और खूब बोले, शक्कर और गुड़ लपेटकर बोले लेकिन अफसोस इस बात का है, वह झूठ के अतिरिक्त कुछ और नहीं बोले। जहां प्राथमिकता झूठ बोलना हो और छल-कपट प्रमुख काम, जिसके नेता मध्यप्रदेश को करते हैं बदनाम, ऐसी कांग्रेस के झूठों पर 17 नवंबर को जनता लगाएगी लगाम।

बता दें मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव 2023 के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी को जमकर घेरा।

कल भी सीएम शिवराज राहुल और प्रियंका गांधी पर तंज कसा था और कहा था कि, भगवान राम का विरोध करने वाली कांग्रेस चुनाव के समय राम नाम की दुषाला ओढ़ लेती है, पर उनका पाखंड उनकी जुबान पर आ ही जाता है। दोनों भाई-बहन मध्यप्रदेश में आकर झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोग चुनाव के कारण राम-नाम की दुषाला ओढ़ते हैं, पर ये जो पाखंड करते हैं वह उनकी जुबान पर आ ही जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT