सीएम शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

'कांग्रेस पार्टी' जनता का कभी भला नहीं कर सकती है और न ही मध्यप्रदेश का विकास: सीएम चौहान

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- जब सालों तक सत्ता में रहे, तब कुछ नहीं किया...अब सत्ता में नहीं है, तो एक से बढ़कर एक झूठे वचन दिये जा रहे हैं।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का सामने आया बड़ा बयान

  • सीएम ने कहा- कांग्रेस जनता का कभी भला नहीं कर सकती

  • जन-जन की आस तो सिर्फ भाजपा सरकार में पूरी हो रही है

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हैं, चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद पार्टियों का एक दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ये बात कही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जब सालों तक सत्ता में रहे, तब कुछ नहीं किया...अब सत्ता में नहीं है, तो एक से बढ़कर एक झूठे वचन दिये जा रहे हैं। 'कांग्रेस पार्टी' जनता का कभी भला नहीं कर सकती है और न ही मध्यप्रदेश का विकास।

जन-जन की आस तो सिर्फ भाजपा सरकार में पूरी हो रही है...

  • लाड़ली बहनों को हर माह मिल रहे 1250, बढ़कर मिलेंगे 3000 तक

  • सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 10,000 तक स्टाइपेंड

  • हर गरीब को निःशुल्क जमीन और आवास

  • लाखों किसानों के सिर पर कांग्रेस द्वारा लादी गई ब्याज की गठरी उतारी गई

  • किसानों की आय हो रही दोगुनी, खाते में भी आ रहे साल के ₹12,000

  • सिंचाई के लिए किसानों को भरपूर और सस्ती बिजली

  • सभी गरीबों के बिजली के बड़े बिल माफ

  • अभी 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई, आंकड़ा बढ़कर होगा 100 लाख तक

  • हर वर्ग बढ़ रहा आगे

  • बिजली में एमपी सरप्लस स्टेट, वर्तमान में 29 हजार मेगावॉट उत्पादन

प्रदेशवासियों ने रखा है ठान...भाजपा का बढ़ाना है मान: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि, " प्रदेशवासियों ने रखा है ठान...भाजपा का बढ़ाना है मान" जो 'सनातन' का करते हैं अपमान... जिनका 'विकास' पर कभी नहीं रहा ध्यान...उस कांग्रेस का जनता कैसे करेगी सम्मान ?

"काम, क्रोध, लोभ और मोह" की प्रतीक कांग्रेस को इस नवरात्रि मध्यप्रदेश से करें सदा के लिए विदा...
BJP

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT