भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना पौधरोपण करते हैं। मुख्यमंत्री कितने भी व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण जरूर करते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए हैं।
सीएम शिवराज ने लगाए ये पौधे:
बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए है। इस कार्यक्रम में भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा तथा श्रद्धा वेलफेयर सोसाइटी भोपाल की सुश्री सन्नो बी, जयराम अग्रवाल, सुश्री मुस्कान और सुश्री सुमायला पौध-रोपण में सम्मिलित हुई। सोसाइटी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, पर्यावरण शुद्ध रखने और पौध-रोपण कर उनकी देखभाल में निरंतर सक्रिय रहती है।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ एक टीवी चैनल के वरिष्ठ संवाददाता श्री shubh ने बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में पौधा लगाया। तीन माह की बेटी देवेशी सहित परिवार के सदस्य श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती स्वाति गुप्ता और सुश्री पूर्वा गुप्ता भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।
पीपल, गुलमोहर और कचनार पौधे का महत्त्व:
पीपल का पौधा: वहीं, शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगाए पीपल के पौधे के महत्त्व के बारे में बात करे, तो पीपल को पर्यावरण शुद्ध करने वाला वृक्ष माना गया है। यह छायादार वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है।
गुलमोहर का पौधा: गुलमोहर के फूल एवं फलियां खाने की इच्छा बढ़ाने वाले मृदुकारी तथा पोषक होते हैं। पीला गुलमोहर ठंडा, स्निग्ध तथा तीनों दोषों को कम करने वाला होता है।
कचनार का पौधा: कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार भी एक है। कचनार के फूल, पत्तियां, तना और जड़ यानि सभी चीजें किसी न किसी बीमारी का निराकरण करने में बेहद लाभकारी हैं। आयुर्वेद में इसे बेहद चामत्कारी और औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।