#NationalYouthDay: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाती है, इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बता दें, वे एक आध्यात्मिक विचारक थे, जो राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं के महत्व के बारे में अत्यंत मुखर थे।
मध्यप्रदेश के नेताओं ने विख्यात दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सीएम शिवराज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि युग प्रवर्तक,महान विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन एवं देश की सभी युवा शक्ति को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। स्वामी जी की शिक्षाएं एवं प्रेरणादायी विचार सदैव हमें राह दिखाते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, दर्शन और अध्यात्म के तेजस्वी विचारों के माध्यम से मानवता का कल्याण करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती #NationalYouthDay पर कोटिश: नमन करता हूं। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' का आपका मंत्र सदैव युवाओं का कल्याण करता रहेगा। युवा बेटे-बेटियों, आप सभी के भीतर असीम शक्ति, ऊर्जा व सृजन के गुण छिपे हुए हैं। आप ही समर्थ वर्तमान व उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। अपने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रदेश व देश के नवनिर्माण में जुट जाइये और इस जीवन को स्वयं के साथ राष्ट्र की उन्नति हेतु समर्पित कर दीजिये।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय अध्यात्म को वैश्विक गौरव दिलाने वाले महान कर्मयोगी, राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक परम आदरणीय स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। भारतीय संस्कृति के संवाहक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत के रूप में विवेकानंद जी का मार्गदर्शन हमेशा प्रासंगिक रहेगा।
मंत्री सारंग ने ट्वीट कर कही ये बात :
मंत्री सारंग ने कहा कि, अपनी ओजस्वी वाणी से विश्वभर में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उन्हें विनम्र नमन। 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।