हाइलाइट्स:
कल्याणकारी कार्यक्रमों का CM शिवराज ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री किसानों की समृद्धि के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रहे
सीएम बोले- PM का प्रदेश और देश के किसानों की ओर से हृदय से आभार!
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की समृद्धि के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रहे हैं। आज उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 18,000 करोड़ राशि सीधे देश के किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर अन्नदाता की समृद्धि का नव मार्ग प्रशस्त किया है। प्रधानमंत्री का प्रदेश और देश के किसानों की ओर से हृदय से आभार!
अपने सिलसिलेवार ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी सब्सिडी के रूप में एक बड़ी राशि खर्च कर देश के किसानों को यूरिया 266 रुपए में उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान में यह 800, बांग्लादेश में 720, चीन में दो हजार 100 और अमेरिका में तीन हजार रुपए से अधिक मूल्य पर किसानों को प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत कर अन्नदाता को ऐसा उपहार दिया है, जिससे किसान को खाद, बीज और कृषि यंत्रों के लिए कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी तथा आधुनिक खेती के लिए इसी केंद्र से जानकारी भी मिलेगी।
साथ ही ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स की सुविधा प्रारम्भ होने से अब देश के किसी भी कोने में बैठे किसान के लिए अपनी उपज को बाजार तक पहुँचाना और भी आसान हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की समृद्धि के लिए सतत योजनाबद्ध प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि सीधे देश के किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर अन्नदाता की समृद्धि का नव मार्ग प्रशस्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।