International Day of Older Persons 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

वृद्धजन दिवस पर समर्पण भाव से बुजुर्गों की सेवा का संकल्प लेकर उनके जीवन को सुखी बनाने का प्रण लें: सीएम

International Day of Older Persons 2023: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कही ये बात...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons)

वृद्धजन दिवस की सीएम ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात...

International Day of Older Persons 2023: "अनुभव रूपी अपने आशीर्वाद से उत्कृष्ट समाज के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले ईश्वर तुल्य वरिष्ठजन का सम्मान हमारा प्रथम कर्तव्य है। आइए, वृद्धजन दिवस पर समर्पण भाव से बुज़ुर्गों की सेवा का संकल्प ले कर उनके जीवन को सुखी बनाने का प्रण लें" अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है।

हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, एक वैश्विक अवसर है जो वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देता है और उनके सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित यह दिन, बुजुर्गों को सम्मानित करने और जश्न मनाने, समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने और उनकी भलाई को प्रभावित करने वाले मुद्दों को संबोधित करने के अवसर के रूप में कार्य करता है।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस:

वृद्धजनों का सम्मान सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी मध्यप्रदेश में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 प्रभावशील है।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
‘वृद्धजनों का सम्मान करना हम सभी की सामाजिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है।’ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर देश व प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मंत्री सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT