CM Shivraj in Morena Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस की तरफ भूल कर भी नहीं देखना... आप सभी भाजपा को अपना आशीर्वाद देना: CM

CM Shivraj in Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित आमसभा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर तंज कसा।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित आमसभा को सीएम ने किया संबोधित

  • मुरैना में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है

  • सीएम ने कहा कि, कांग्रेस की तरफ भूल कर भी नहीं देखना

CM Shivraj in Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित आमसभा को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संबोधित किया और कहा कि, कांग्रेस की तरफ भूल कर भी नहीं देखना, आप सभी भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देना।

कांग्रेस को विकास से कोई लेना-देना नहीं है: CM

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बहनों और भाइयों को कहना चाहता हूं कि उन्हें रसोई गैस का सिलेंडर 450 में ही मिलेगा।

  • किसान को उसके पसीने की पूरी कीमत मिलेगी, हम गेहूं 2700 में और धान 3100 प्रति क्विंटल में खरीदेंगे।

  • मैं किसी भी बच्चे का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। इसलिए हमने सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला किया।

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, जिसके दिल में दो-दो माँ का प्यार होता है, वह मामा होता है, लेकिन प्रियंका गांधी जी क्या जानें, छोटे-छोटे बच्चे बता देते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी जी को यह भी पता नहीं है। मैं राहुल गांधी जी से पूछना चाहता हूं, आपके नेता महिलाओं का अपमान करते हैं, दलितों का अपमान करते हैं, सनातन का अपमान करते हैं। आप चुप क्‍यों रहते हो।

सीएम ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की इस प्रदेश की यात्रा के मद्देनजर उन पर हमला बोला और कहा कि वे इधर उधर की बात करने की बजाय सीधे सीधे जवाब दें कि कांग्रेस ने देश में अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कितने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दिए हैं। वही मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘‘इंडिया’’ के संदर्भ में कहा कि गांधी ने सनातन धर्म के अलावा माताओं, बहनों और दलितों के अपमान के मुद्दे पर भी चुप्पी क्यों साधे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT