खरगोन में बोले सीएम शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

खरगोन में बोले सीएम शिवराज- खिलाड़ियों की मांग पूरी होगी और यहां एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा

खरगोन, मध्यप्रदेश: खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, आज खिलाड़ियों ने हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ की मांग की है, उनकी मांग पूरी होगी।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सीएम द्वारा खरगोन में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

  • मुख्यमंत्री ने आज खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को दीं विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें

  • इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बातें...

खरगोन, मध्यप्रदेश। खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 515 करोड़ की लागत की बिस्टान उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, 1385 करोड़ की झिरन्या माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, 1480.83 करोड़ के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन और देवी अहिल्या लोक व नवग्रह लोक के भूमिपूजन समेत विभिन्न विकासकार्यों की सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री ने आज खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को दीं विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें

➡ 515 करोड़ की लागत की बिस्टान उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

➡ 1385 करोड़ की झिरन्या माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

➡ 1480.83 करोड़ के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन

➡ देवी अहिल्या लोक और नवग्रह लोक का भूमिपूजन

जनता की खुशहाली मेरी जिंदगी का लक्ष्य है: CM

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा- "जनता की खुशहाली मेरी जिंदगी का लक्ष्य है" मेरी बहनों और भाइयों, मेरा जन्म मध्यप्रदेश की भूमि के पूजन और अपनी जनता की सेवा करने के लिए हुआ है। सरदार सरोवर के पानी में भी अगर किसी के मकान डूबे होंगे, तो मैं मुआवजा और राहत दूंगा, चिंता मत करना, मैं जनता के लिए ही हूँ। जनता की खुशहाली ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है... आज मैं 4 हजार 600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं। उज्ज्वला योजना की बहनों और लाड़ली बहनों को मैं ₹450 में रसोई गैस दिलवाऊंगा।

सुनो कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी...अगर जनता की सेवा करने की तड़प दिल में हो, तो रास्ते खुद निकल जाते हैं।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-

सीएम शिवराज बोले- खिलाड़ियों की मांग पूरी होगी

खरगोन में आज खिलाड़ियों ने हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ की मांग की है, उनकी मांग पूरी होगी और यहां एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा, मेरी लाड़ली बहनों, फिर 10 तारीख आ रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1,250 कर दी है, इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 तक ले जाऊंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT