हाइलाइट्स
आज सीएम ने बड़वानी में आयोजित जनसभा को किया संबोधित
जनसभा में सीएम ने कहा- कांग्रेस झूठी और दगाबाज पार्टी है
प्रियंका और राहुल दोनों भाई-बहन रोज झूठ बोलते रहते हैं
CM Shivraj in Barwani: मध्यप्रदेश के बड़वानी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस झूठी और दगाबाज पार्टी है, आज प्रियंका गांधी जी देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में झूठ का कचरा फैलाने आई हैं। प्रियंका और राहुल दोनों "भाई-बहन रोज झूठ बोलते रहते हैं, कांग्रेस ने इन्हें झूठ बोलना ही सिखाया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, कल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच पांडव हमसे लड़ रहे हैं, यानी आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं, पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई। सीएम बोले- बड़ी संख्या में आईं लाड़ली बहनों को मैं प्रणाम करता हूं, बेटियां और बहनें मेरे लिए देवियां है। मेरी लाड़ली बहनों, इस बार 10 तारीख को धनतेरस है, इसलिए मैंने पहले ही पैसे डाल दिये। उधर कांग्रेसी बड़े परेशान हैं "कांग्रेस के नेता बहनों का आदर करना नहीं जानते हैं, मेरे लिए मेरी बहनें देवियां हैं और इनकी जिंदगी को खुशहाल बनाये बिना मैं चैन की सांस नहीं लूंगा"
पूरा मध्यप्रदेश मेरा परिवार है इसलिए मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। बच्चे आज सड़कों पर खड़े होकर चिल्ला रहे थे- 'मामा I Love You' तो मैं भी उनसे कहता हूं... 'I Love You Too'CM शिवराज
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, हम 40-40 करोड़ रुपये की लागत के सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं, जिसमें लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, प्लेग्राउंड होगा। इसमें हमारे किसान और गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ेंगे। कांग्रेस ने साजिश के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था अंग्रेजी में की थी, ताकि उद्योगपतियों, नेताओं और अफसरों के बच्चे ही आगे जा सकें। मैंने हिन्दी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करवाई, जिससे किसानों और गरीबों के बच्चे भी डॉक्टर व इंजीनियर बन सकें। मुख्यमंत्री बोले- यहां वर्तमान विधायक को क्षेत्र की चिंता नहीं है लेकिन भाजपा प्रत्याशी श्याम बरडे जी दिन-रात आपकी चिंता करेंगे और उनके साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी खड़ी है, मामा शिवराज सिंह चौहान भी श्याम जी के साथ खड़ा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।