ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर CM ने दुख जताया Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

शहीद कैप्टन Varun Singh के परिजन को दी जायेगी एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि: सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर CM ने दुख जताया। कहा- वरुण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे क्रैश हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया। सीडीएस बिपिन रावत के साथ चॉपर हादसे का शिकार हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार भोपाल में होगा। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तक सेना के विमान से ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह भोपाल आ सकती है। यहां पर CM शिवराज सिंह चौहान, मंत्री-विधायक समेत कई लोग श्रद्धांजलि देंगे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर कहा- मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जायेगा।

परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की। सीएम ने ट्वीट कर कहा- श्रद्धेय वरुण सिंह की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा। परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी। अमर शहीद के चरणों में नमन्!

बता दें कि 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में बचे एकमात्र व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का लंबे इलाज के बाद बुधवार को निधन हो गया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान के बैचमैट थे। अभिनंदन वर्तमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया- ग्रुप कैप्टन की पार्थिव देह गुरुवार दोपहर 2.30 बजे सेना के विमान से भोपाल आएगी। एयरपोर्ट रोड सन सिटी कॉलोनी में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT