हाइलाइट्स:
आज भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन
इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज शामिल हुए
कार्यक्रम में सीएम ने कार्यकर्ताओं के लिए की बड़ी घोषणा
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का "लाड़ली बहना योजना" के लिए बहनों ने सम्मान कर आभार व्यक्त किया है। इस दौरान सीएम ने कहा- कोविड काल में हमारी आशा और ऊषा बहनों ने अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जिंदगी बचाने का काम किया, बहनों को प्रणाम!
भोपाल में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि, आशा कार्यकर्ता बहनें स्वास्थ्य विभाग की पर्याय बनकर उभरी हैं, कोविड काल में हमारी आशा और ऊषा बहनों ने अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जिंदगी बचाने का काम किया। "मेरी आशा बहनों, तुम आशा हो गांव वालों की, तुम आशा हो उन माताओं-बहनों की जो बेटा-बेटियों को जन्म देते हैं। तुम आशा हो उन बीमारों की, जिनके पास इलाज करने कोई पहुंच नहीं पाता"
आशा, उषा बहनों को मुख्यमंत्री की विभिन्न सौगातें
▶️ आशा, उषा और पर्यवेक्षक आशा बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
▶️ये सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना गंभीर लापरवाही के किसी भी बहन को सेवा से पृथक नहीं किया जाएगा।
▶️आशा और पर्यवेक्षक आशा बहनों की सेवानिवृति आयु 60 साल की बजाय 62 साल में होगी।
▶️आशा, उषा और पर्यवेक्षक आशा बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। आकस्मिक अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
▶️हर आशा, उषा बहन को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा।
▶️आशा बहनों के वेतन भुगतान और सत्यापन आशा डायरी के आधार पर सहयोगियों के सत्यापन के उपरांत कर दिया जाएगा।
▶️आशा बहनों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 6000 करने के निर्देश देता हूं। हर साल इसमें 1000 की वृद्धि भी की जाएगी।
▶️आशा, उषा और आशा पर्यवेक्षक बहनों को सेवानिवृत्ति के बाद 1 लाख की राशि दी जाएगी
▶️आशा, उषा और आशा पर्यवेक्षक बहनों को 5 लाख का चिकित्सा और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।