सीएम शिवराज ने कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

मिसाइल मैन के नाम से मशहूर 'एपीजे अब्दुल कलाम' की पुण्यतिथि पर CM ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश: 'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए कही ये बात।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आज (27 जुलाई) को पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि ( A.P.J Abdul Kalam Death Anniversary) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद करते हुए कही ये बात।

सीएम शिवराज नेे ट्वीट कर किया नमन :

देश में मिसाइलमैन के रूप में जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्‍हें याद करते हुए ट्वीट के जरिए नमन करते हुए लिखा- जब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच जाते, तब तक लड़ना बंद मत कीजिये।-अब्दुल कलाम, महान भारत के सपनों को नई शक्ति, नई दिशा एवं नई उड़ान देने वाले पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर नमन! आपके सपनों के सशक्त भारत के निर्माण के लिए हम सब संकल्पित हैं।

आदर्शवादिता की मिसाल, महान शिक्षाविद, मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। देशसेवा में दिया गया आपका योगदान और आपके हृदयस्पर्शी विचार सदैव सम्पूर्ण विश्व को प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा "सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।" - डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न A.P.J. Abdul Kalam की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।

आपको बताते चलें कि एपीजे अब्दुल कलाम 15 अक्टूबर सन 1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था। एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था, देश और दुनिया के कुछ विरले लोगों में से एक थे मिसाइल मैन 'कलाम' आज ही के दिन (27 जुलाई 2015) को डॉ. कलाम ने अंतिम सांस ली थी। एपीजे अब्दुल कलाम को प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण (1981), पद्म विभूषण (1990) और भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- भारत रत्न (1997) से सम्मानित किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT