कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि  Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने 'कैलाश नारायण सारंग' की पुण्यतिथि पर याद करते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा कि मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सदैव उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि है, बता दें कि आज के दिन (14 नवंबर 2020) मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है, सीएम चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, आदरणीय स्व. कैलाश नारायण सारंग जी की पुण्यतिथि पर चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र, समाज और गरीबों की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस तक संगठन की सेवा की"

आज भी कैलाश नारायण सारंग के जीवन मंत्र मुझे प्रेरित करते हैं : CM

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सदैव उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। आज भी उनके जीवन मंत्र मुझे प्रेरित करते हैं। पितृ तुल्य स्व. कैलाश सारंग जी का सदैव हम कार्यकर्ताओं पर स्नेह बना रहे, उनके अमूल्य विचार हमारे पथ प्रदर्शित करते रहें। चरणों में प्रणाम!

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और हम सभी के मार्गदर्शक श्रद्धेय स्व कैलाश सारंग जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने प्रदेश में भाजपा को मजबूत और व्यापक बनाने में अथक प्रयास किए। पार्टी का जनाधार बढ़ाने में उनका अहम योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

वहीं, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि अपने अंतिम समय तक समाजसेवा व समाज उत्थान हेतु समर्पित मेरे पूज्य पिताजी स्व. कैलाश नारायण सारंग जी की प्रथम पुण्यतिथि व पूज्य माताजी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग जी की जयंती के अवसर पर 14 नवंबर को सांय 5ः30 बजे आयोजित स्मृति संध्या में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

विलक्षण नेतृत्व क्षमता के धनी, ओजपूर्ण व्यक्तित्व, भाजपा के संस्थापक सदस्य व मेरे गुरू पूजनीय पिताजी श्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पर सादर नमन् व श्रद्धांजलि।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT