CM शिवराज ने स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज स्व. बाबूलाल गौर के प्रथम पुण्य स्मरण पर उनके निवास पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वे ऊर्जावान और सहज व्यक्तित्व के स्वामी थे। आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश के पितृपुरुष स्व. श्री बाबूलाल गौर के प्रथम पुण्य स्मरण पर उनके निवास पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुआ।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय जननेता स्व. बाबूलाल गौर जी ऊर्जा के धनी और सहज व्यक्तित्व के स्वामी थे।जनता की सेवा और निरंतर काम ही उनके जीवन का सिद्धांत था। अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते-फिरते लोगों का दु:ख-दर्द सुनना और उसका समाधान उनकी दिनचर्या में शामिल था। श्रद्धेय बाबूलाल गौर जी को जीवन की कठिनाइयां कभी कमजोर न कर सकीं। आपातकाल के दौरान भी उन्होंने डटकर अन्याय का सामना किया। यातनाएं उन्हें झुका न सकीं। सम्पूर्ण जीवन वह सत्य के साथ खड़े रहे। जीवन की अंतिम सांस तक उन्होंने प्रदेश की सेवा की। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!

चौहान ने ट्वीट के माध्यम से स्व़. गौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा-

स्व. बाबूलाल गौर जी की जनसेवा की भावना और संकल्पबद्धता अतुलनीय थी। वे भाजपा प्रदेश के प्रत्येक आम कार्यकर्ता के लिए एक आदर्श रहेंगे। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश का जैसा विकास हुआ, उसके लिए वे हर नागरिक के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे और हमें प्रेरणा देते रहेंगे। उनके चरणों में नमन।

21 अगस्त 2019 को इस दुनिया को कह चले थे अलविदा :

आपको बताते चलें कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, पूर्व मुख्‍यमंत्री व जन-जन के नेता बाबूलाल गौर का 21 अगस्‍त 2019 को निधन हुआ था, 89 साल की उम्र में पूर्व मुख्‍यमंत्री व जन-जन के नेता बाबूलाल गौर इस दुनिया को कह चले थे अलविदा। बाबूलाल गौर जी के निधन से मध्‍यप्रदेश मेें राजनीति के एक युग की समाप्ति हो चुकी थी उनकी एक पहचान बुलडोजर मंत्री के रूप में भी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT