मध्यप्रदेश। आज भारत की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज "तिरंगा" के रचनाकार एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) और महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रद्धेय पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर CM ने ट्वीट कर लिखा-
पिंगली वैंकैया या पिंगलि वेंकय्या भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक हैं। वे भारत के सच्चे देशभक्त एवं कृषि वैज्ञानिक भी थे। ऐसे में श्रद्धेय पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- देश के मान, सम्मान, स्वाभिमान के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पवित्र ध्वज से राष्ट्र में एक नवीन चेतना जागृत हुई और स्वतंत्रता के लिए देश एक नई शक्ति व ऊर्जा के साथ उठ खड़ा हुआ। समस्त भारतवासी इस अनुपम भेंट के लिए आदरणीय पिंगली जी के सदैव ऋणी रहेंगे।
देश के सम्मान एवं स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का प्रारूप तैयार करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।नरोत्तम मिश्रा
'स्वामी विवेकानंद' की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा-
स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। आज भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर तक पंहुचाने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक ओर सभी के प्रेरणास्त्रोत 'स्वामी विवेकानंद' की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा कि, “निज को तू जान, जरा शक्ति पहचान, तेरी आत्मा में स्वयं भगवान हैं रे” - स्वामी विवेकानंद जी की ये पंक्तियां प्रत्येक मनुष्य के जीवन को बदलने की शक्ति रखती हैं। दिव्यात्मा की पुण्यतिथि पर चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित करता हूँ!
अपने ओजस्वी विचारों से संपूर्ण विश्व पर सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ने वाले महान आध्यात्मिक संत, युवाओं के मार्गदर्शक परमपूज्य स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर शत-शत नमन।नरोत्तम मिश्रा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।