भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 8 अप्रैल को मंगल पाण्डेय बालिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है, बता दें कि आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काफी मायने रखता है, अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले मंगल पांडे को आज ही के दिन फांसी दे दी गई थी, इसी दिन क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली असेंबली में बम फेंका था।
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर किया ट्वीट, कहा-1857 में देश में आजादी की पहली चिंगारी सुलगाने वाले महान क्रांतिकारी मंगलपांडे के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत को कोटि-कोटि प्रणाम।
नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन, उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति का आगाज़ कर देश की आजादी की नींव रखी। मां भारती के प्रति उनका त्याग और बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
बता दें कि भारत को स्वतंत्रता दिलवाने में ऐसे बहुत से महानायकों का नाम दर्ज है, जिनके शौर्य की गाथा आज भी बच्चे- बच्चे की जुबान पर रहती है, देश में स्वतंत्रता की चिंगारी जलाने वाले एक ऐसे ही महानायक को 8 अप्रैल को आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर चढ़ा दिया था।
आपको बताते चलें कि अंग्रेज कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी का इस्तेमाल करते थे, मंगल पांडेय को जैसे ही इस बात का पता लगा उन्होंने अंग्रेज अधिकारियों के सामने आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, इसके बाद मंगल पांडेय ने भारतीय सैनिकों को इसकी खबर दी और उन्हें विद्रोह के लिए तैयार किया, अंग्रेज सैन्य अधिकारी ह्यूसन और लेफ्टिनेन्ट बॉब को मंगल पांडेय ने इसी विरोध के चलते मौत के घाट उतार दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।