टंट्या भील के बलिदान दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि Social Media
मध्य प्रदेश

जननायक "टंट्या भील" के बलिदान दिवस पर CM शिवराज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महान भील आदिवासी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस है, टंट्या भील के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महान भील आदिवासी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस है। बता दें कि, अमर शहीद टंट्या भील को जबलपुर की केंद्रीय जेल में आज के दिन (4 दिसंबर 1889) फांसी दी गई थी। महान भील आदिवासी जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जननायक "टंट्या भील" के बलिदान दिवस पर किया ट्वीट, कहा- जनजातीय गौरव, देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक,क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। आप अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों को ध्वस्त करने की जिद व संघर्ष की मिसाल थे।स्वतंत्रता आंदोलन में दिया गया आपका सहयोग आज भी हमें प्रेरणा देता है।

मातृभूमि की स्वतंत्रता और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक मामा टंट्या भील जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान

टंट्या भील ने जीवन की अंतिम सांस तक असहायों और असमर्थों की सहायता की : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि ब्रिटिश सरकार और उसके चाटुकारों का धन लूटकर गरीबों में बांट देने वाले महान जनजातीय नायक मामा टंट्या भील ने जीवन की अंतिम सांस तक असहायों और असमर्थों की सहायता की, अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। वे अपने क्रांतिकारी विचारों और प्रयासों के लिए सदैव याद किये जायेंगे।

बता दें कि, स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर शनिवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पातालपानी में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां टंट्या मामा के जीवन काल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका अवलोकन राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे।

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा कि मंगुभाई पटेल एवं सीएम 4 दिसंबर को स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर नमन करेंगे।

  • पातालपानी में दोपहर 12:30 बजे प्रतिमा का अनावरण

  • दोपहर 1:30 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम में क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा का होगा स्वागत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT