CM का प्रदेशवासियों को संदेश Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM का प्रदेशवासियों को संदेश- नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मास्क जरूर लगाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को संदेश में कहा- कृपया मास्क जरूर लगाएं।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ फिर से मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसे नियंत्रण में लाने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मास्क जरुर लगाएं।

CM ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को संदेश में कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को संदेश में कहा ‘प्रिय बहनों-भाइयों, कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है। एक बार फिर संकट की स्थिति बन रही है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आपसे प्रार्थना है, अपना सहयोग दें, कृपया मास्क जरूर लगाएं।’

सीएम शिवराज ने कहा-

आगे सीएम चौहान ने कहा ‘आप मास्क नहीं लगाते तो आप न केवल अपनी जिंदगी, बल्कि अपनों की भी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। परिवार-समाज को संकट में डाल रहे हैं। याद रखें, कोरोना संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी उपाय मास्क लगाना है। आप मास्क लगाकर कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें।’

सालभर बाद फिर लौटा लॉकडाउन :

कोरोना के चलते पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, उसके ठीक एक साल बाद 21 मार्च को MP में दोबारा लॉकडाउन लगेगा। राज्य में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की और राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है।

आपको बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए इंदौर, भोपाल व जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा वही सामाजिक समारोह की अनुमति प्रशासन से लेनी होगी। बता दें कि भोपाल इंदौर व जबलपुर में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। मध्यप्रदेश में महामारी कोरोनावायरस संक्रमण को काबू में लाने के लिए सरकार के साथ ही स्वास्थ्य प्रशासन सतर्क हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT