"महाराणा प्रताप स्मारक" का शिलान्यास कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा: सीएम शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल में भव्य महाराणा प्रताप स्मारक की स्थापना की जाएगी, आज सीएम ने "महाराणा प्रताप स्मारक" के निर्माण कार्य का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आयोजित "महाराणा प्रताप स्मारक" का शिलान्यास कार्यक्रम

  • सीएम शिवराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

  • 'महाराणा प्रताप स्मारक' के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर CM ने महाराणा प्रताप को किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में आयोजित "महाराणा प्रताप स्मारक" के शिलान्यास कार्यक्रम का सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री, प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री भी मौजूद हैं।

'महाराणा प्रताप स्मारक' का शिलान्यास

भोपाल में 'महाराणा प्रताप स्मारक' शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर लोक कलाकार श्री रामरत पांडेय ने महाराणा प्रताप की अद्भुत शौर्य गाथा की दी संगीतमय प्रस्तुति। CM ने "महाराणा प्रताप स्मारक" के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर स्वराज और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

"महाराणा प्रताप स्मारक" का शिलान्यास:

भोपाल में निर्मित होने वाले भव्य "महाराणा प्रताप स्मारक" के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 'महाराणा प्रताप स्मारक' के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर महाराणा प्रताप को नमन किया।

"महाराणा प्रताप स्मारक" का शिलान्यास कार्यक्रम

कार्यक्रम में सीएम ने कहा- चेतक पर चढ़ जिसने,भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे। झुके नहीं वो मुगलों से, अनुबंधों को ठुकरा डाला, मातृभूमि की भक्ति का एक नया प्रतिमान बना डाला। ऐसे थे हमारे वीरता, शौर्य और पराक्रम के धनी वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी, उनके चरणों में नमन करता हूं "वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की वीरता की कहानियाँ हम सब भारवासियों को गौरव और गर्व से भर देती हैं। भोपाल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भव्‍य लोक के भूमिपूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री बोले- जब तक सूरज-चांद रहेगा... महाराणा प्रताप जी का नाम अमर रहेगा। महाराणा प्रताप जी भारत के मुकुट मणि हैं। उनका नाम लेते ही रोम-रोम पुलकित हो जाता है। परम प्रतापी महाराणा प्रताप जी की कभी सही जीवनी भी नहीं पढ़ाई गई। इतिहास विकृत तरीके से पढ़ाया गया, हम इतिहास बदल देंगे, जो सही है वह आने वाली पीढ़ियों के सामने लाएंगे। मध्यप्रदेश के कालजयी सपूत, बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल जी के समाधि स्थल मऊ सहानियाँ (छतरपुर) में उनके जीवन व अवदान पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT