CM शिवराज ने कोविड स्थिति की समीक्षा  Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कोविड स्थिति की समीक्षा कर सभी प्रतिबंधों को समाप्‍त करने का लिया निर्णय

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज कोविड की स्थिति की समीक्षा कर सभी प्रतिबंध समाप्‍त करने का फैसला लिया है।

Priyanka Sahu, Shahid Kamil

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। देश के कई राज्‍यों या कहे प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में है, जिसके चलते कई राज्‍यों की सरकारें कोविड से जुड़े प्रतिबंधों का धीरे-धीरे कर समाप्‍त कर रही है। अब आज बुधवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड की स्थिति की समीक्षा की।

सभी प्रतिबंध हटाने का लिया निर्णय :

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि, ''अब सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है।''

कुछ आवश्यक सावधानियों की शर्त के साथ प्रतिबंध हटाये जाएंगे। सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश शीघ्र जारी होंगे।
मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • विवाह समारोह हो सकेंगे। संख्या का बंधन नहीं होगा।

  • मेलों में दुकानें वहीं दुकानदार लगा सकेंगे जिन्होंने दोनों डोज लगवाए हैं।

  • सिनेमा देखने जाने, राशन की दुकान से सामग्री लेने के लिए दोनों डोज अनिवार्य होंगे।

  • किसी तरह का कर्फ्यू नहीं रहेगा।

  • कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक होगा ।

  • मास्क और यथासंभव परस्पर दूरी रखना है और असावधान नहीं होना है।

  • शिक्षण संस्थाओं और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी डोज दोनों डोज आवश्यक हैं।

  • शासकीय सेवकों कोवैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य हैं।

  • जिन जिलों में वैक्सीन के दूसरे डोज में कमी देखी गई है, वहां गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

  • 31 दिसंबर तक संपूर्ण वैक्सीनेशन करना है।

वैक्सीनेशन और सैंपलिंग पर CM शिवराज ने दिए यह निर्देश :

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड खरगोन और सीधी जिलों की भी जानकारी ली जहां प्रथम डोज 85% से कम लोगों ने लगाया है। साथ ही आगे उन्‍होंने वैक्‍सीन के दोनों डोज के प्रयास कर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही यह भी कहा- सैंपलिंग का कार्य बंद न हो। किसी भी व्‍यक्ति में मामूली लक्षण भी हो तो टेस्ट अवश्‍य करवाएं। प्रतिदिन रोग संक्रमण पर कड़ी नजर रखी जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT