भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का डॉ. भीमराव अंबेडकर के चरणों में नमन और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया है।
भोपाल में श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, आज देश जिस संविधान से चल रहा है, उस भेदभाव से रहित, पक्षपात से दूर, अन्याय से बचाने वाला, शांति, एकता, प्रेम भाईचारा और सामाजिक न्याय भी ऐसे अद्भुत संविधान को बनाने वाले बाबा साहब आंबेडकर हैं।
वह एक महान राजनेता, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, लेखक और महान विधिवेत्ता थे। सही अर्थों में तो वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे।
बाबा साहब कहा करते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए, और इंसान महान बनता है कर्मों के आधार पर।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था की है, जिसमें ब्याज की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी।
आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इसी साल शुरू हुई मध्य प्रदेश युवा उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेटा-बेटी अगर अपना रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो उन्हें 50 लाख तक की मदद बैंक से दिलाई जाएगी। बैंकों को वह पैसा वापस करने की गारंटी मामा की है, मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। इस वर्ष हमने 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे अगले तीन वर्षों में क्रमश: 10-10 लाख करके कुल 30 लाख मकान बनायेंगे।
मेरे भाइयों बहनों मैं आप सब से एक बात कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के बताए संविधान पर चलेगी। हमने तय किया है कि जो सबसे पीछे सबसे नीचे उनका हक सबसे आगे देंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।