भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां सरकार व प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, बात दें कि, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीप नदी पर बने ब्रिज का लोकार्पण किया है।
सीएम ने वीसी के माध्यम से ब्रिज का किया लोकार्पण :
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीहोर जिले में सीप नदी पर नवनिर्मित ब्रिज का लोकार्पण किया है, इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हम लोगों ने तय किया कि बड़े पुल में समय लगेगा, जनता को 20—25 किमी तक घूमकर ना जाना पड़े, मैं विभाग को धन्यवाद दूंगा, हमने कोशिश की जितने जल्दी छोटा पुल बन जाए। ट्रक इत्यादि का आवागमन भी इसके उपर से हो सकेगा।
मैं क्षेत्र की जनता को इस सौगात के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ, विकास की गंगा बहती रहेगी जिससे क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली आएगी।CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा
सीएम शिवराज बोले- रुके सड़कों के कामों के लिए फिर से पैसा दिए हैं, नसलागंज से सीहोर तक सीधे सीमेंट कॉन्क्रीट रोड बनेगा। इंदौर, जबलपुर के बीच की दूरी भी काम होगी, बुधनी,रेहटी, नसलागंज रोड स्वीकृत हुआ है एक रिकॉर्ड समय में एक जलमग्निय पुल का निर्माण संभव हुआ है। परमानेंट निदान ये पुल नहीं है। सीप नदी के बड़े पुल के निर्माण होगा, तब तक ये पुल हमारे काम आएगा, जनता को दिक्कत नहीं होगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने विकास के सभी काम ठप कर दिए थे, हमारा प्रदेश विकास के लिए तरस गया था। एक ईंट भी कांग्रेस ने नहीं लगाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।