भव्य संत भवन का भूमिपूजन  Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में हम मानस भवन को बनाने के साथ ही अब Gufa Lok भी बनाएंगे: CM

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के लालघाटी क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर में बनने वाले भव्य संत भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चन कर भूमिपूजन किया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सीएम ने गुफा मंदिर में बनने वाले भव्य संत भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चन कर भूमिपूजन किया

  • इस दौरान सीएम ने विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया

  • सीएम शिवराज ने कहा कि, भगवान भोलेनाथ की कृपा है... भोपाल में गुफा लोक बनेगा

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल के लालघाटी क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर में बनने वाले भव्य संत भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चन कर भूमिपूजन किया। सीएम ने इस दौरान विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम :

आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर संत भवन का भूमिपूजन करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- हिंदुत्व अद्भुत है, भारत के साथ ही पूरी दुनिया को बचाने का अगर कोई काम करेगा, तो हमारा सनातन ही करेगा "भोपाल में हम मानस भवन को बनाने के साथ ही अब गुफा लोक भी बनाएंगे"

भोपाल में संत भवन के भूमिपूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

➡️मानस भवन के साथ ही गुफा मंदिर पर गुफा लोक का निर्माण होगा।

➡️भोपाल में शीश महल पार्किंग बनाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

भोपाल में गुफा लोक बने: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि, "भगवान भोलेनाथ की कृपा है... भोपाल में गुफा लोक बनेगा" लगभग 35 करोड़ की लागत से मानस भवन तो बनेगा ही, लेकिन आज मेरे मन में आया कि क्यों न भोपाल में गुफा लोक भी बना दिया जाये। अब गुफा लोक की रूपरेखा तैयार कर ली जाये...

सीएम ने कहा- भोपाल का गुफा मंदिर सैकड़ों वर्षों से धार्मिक चेतना का केंद्र रहा है, मैं यहां के महंत परम श्रद्धेय श्री रामप्रवेश दास जी महाराज को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज बोले- भारत के साथ ही पूरी दुनिया को बचाने का अगर कोई काम करेगा, तो हमारा सनातन ही करेगा। धर्म और संस्कृति के संरक्षण का काम करना और इसे बढ़ाना भी मुख्यमंत्री का काम है। हिंदुत्व अद्भुत है... जब कांग्रेस की सरकारें होती थीं, तो मंदिरों में एक पैसा नहीं लगाती थीं। वो कहते थे कि ये हमारा काम नहीं है... लेकिन मैं कहता हूं कि ये हमारा ही काम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT