CM Shivraj in Shahdol: किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री परिचय का मोहताज नहीं होता है, लेकिन कुछ ऐसा भी संयोग होता है जब मुख्यमंत्री को अपना परिचय देना पड़ता है ऐसा ही वाक्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुआ, जब उनको अपना परिचय देना पड़ा। हुआ यूं की रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनको ग्रामीण इलाके में मजदूर काम करते नज़र आये। मुख्यमंत्री शिवराज अपने सहज स्वभाव के चलते उनसे मिलने पहुँच गए।
'मुख्य्मंत्री ने सहजता से कहा की मेरा नाम शिवराज है'
मुख्यमंत्री ने मजदूरों से चर्चा करना शुरू की इस चर्चा के दौरान उन्होंने महिलाओं से लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने की बात पूछी जिस पर उन्होंने राशि प्राप्त होने की बात कही। एक महिला मजदूर ने कहा कि अधिक उम्र की महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्हें पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। चर्चा के दौरान किसी मजदूर ने मुख्यमंत्री से उनका नाम पूछ लिया इस पर मुख्य्मंत्री ने सहजता और सरलता से कहा की मेरा नाम शिवराज है।
इनके साथ मेरा फोटो खींचो :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का कारण यही है कि वे जनता के बीच अपनी उपस्थिति को बेहद साधारण रखते हैं। शहडोल दौरे के दौरान भी जब वे मजदूरों से चर्चा कर रहे थे तभी उन्होंने कहा कि, 'इन सभी के साथ मेरा फोटो खींचो।' यह बात निश्चित तौर पर मजदूरों के दिल में घर कर गयी होगी कि एक मुख्यमंत्री इतनी सहजता से उनके साथ फोटो खिंचवा रहें है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।