भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं कोरोना संकटकाल के बीच कई योजनाओं को लेकर कई नई व्यवस्था बनाई जा रही हैं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक कर रहे हैं, आज यानि गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में की बैठक, सीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ "मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड" की बैठक की।
सीएम शिवराज ने की बैठक-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वन मंत्री विजय शाह एवं उच्च अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की बैठक में भाग ले रहे हैं, बैठक में सीएम अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के बाद तेंदुआ स्टेट बनने पर बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 3421 तेंदुआ है देश मे कुल 12852 तेंदुआ है। मध्यप्रदेश के सभी नेशनल पार्क में नाईट जंगल सफारी, बैलून सफारी शुरू करने की चर्चा की गई, वही जंगली हाथियों के रेस्क्यू, घड़ियालों की पुनर्स्थापना पर चर्चा की, मध्यप्रदेश की टाइगर स्टेट के रूप में स्थिति सुदृण करने हेतु योजना पर चर्चा।
बताते चलें कि "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी सक्रिय हैं, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश को अब आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए मैदान में उतर गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आत्मनिर्भर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक विभाग को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर प्रदेश को लेकर अपनी टीम से कहा कि एक साल में प्रदेश की तस्वीर बदल देना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।