हाइलाइट्स-
आज मुख्यमंत्री शिवराज आगर-मालवा पहुंचे है
आगर-मालवा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए
जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
MP Vikas Parv: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगर-मालवा पहुंचे, यहां जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में आयोजित शो के दौरान अपार जनसमूह उमड़ा। इसके बाद सीएम बाबा बैजनाथ धाम में विकासात्मक कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसके बाद संत शिरोमणी समरसता यात्रा, विकास पर्व एवं महिला सम्मेलन, लाडली बहना महा-सम्मेलन में शामिल हुए और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है।
मध्यप्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का है पर्व जन-जन को है "विकास पर्व" पर गर्वCM शिवराज
सीएम का विकास पर्व के अवसर पर आगर-मालवा में आयोजित 'जन दर्शन'
विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को दीं सौगातें
आज सीएम शिवराज ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण एवं 418 करोड़ की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।
आगर-मालवा को जिला भी मैंने ही बनाया था। रेल से लेकर बांकी के कार्य कर आगर के विकास को पूर्णत: भी मैं ही दूंगा।CM शिवराज
आगर-मालवा जिले में आयोजित 'जन दर्शन' एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा कि, आज आगर में 1246 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का एवं 60 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है। इन सिंचाई परियोजनाओं से खेत में फसल लहलहाएगी और हमारे किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी, बाबा बैजनाथ की कृपा आप सब पर बनी रहे। जनता की जिंदगी बदलना और खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। हम बहन - बेटियों का जीवन संवारने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम बहनों को मजबूर नहीं रहने देंगे उन्हें मजबूत बनाकर ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री बोले- एक जमाने में बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटियों को बोझ मानकर उन्हें कोख में ही मार दिया जाता था बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती, बेटी है तो कल है। इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह योजना बनाई।
भाजपा सरकार ने राजनीति में भी बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित कर दीं, अब बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर आ रही हैं और गाँव-शहर में सरकार चला रही हैं।
बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बनें, उन्हें परिवार के सामने पैसों के लिए हाथ ना फैलाना पड़े, इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, इस योजना के तहत हम सवा करोड़ बहनों के खाते में 1 हजार रुपया महीना डाल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।