एनसीसी कैडेट्स Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स को वितरित किए पारितोषिक

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स को पारितोषिक वितरित किया।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, वहीं इस बीच आज यानि 4 फरवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेट्स को पारितोषिक वितरित किए।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट- आज नई दिल्ली में 26 जनवरी (Republic Day 2021) को समारोह में प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स को पारितोषिक वितरित किये। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि आज मुख्यमंत्री निवास पर सुबह से एनसीसी कैडेट्स को पारितोषिक वितरित कार्यक्रम आयोजित है, इस समारोह में एनसीसी के मेजर जनरल संजय शर्मा, अपर महानिदेशक एनसीसी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी कैडेट्स को दी बधाई-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के समारोह में भाग लेने वाले सभी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स को बधाई दी। समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि- आपको देखकर एक भरोसा और विश्वास जगता है कि भारत का भविष्य उज्जवल है, ये आपकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं, असली जीना तो वही है जो देश के लिये समाज के लिये जीता है। कोरोना काल में लोगों की जरूरत थी। मुझे कहते हुये गर्व है कि जो काम आपको कोरोना काल में सौंपा गया सेवा का वो अद्भुत तरीके से आपने किया। बताते चलें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एनसीसी की ई-पत्रिका का विमोचन भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT