एमपी के सीएम शिवराज  Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम चौहान ने 5 राज्यों के विस चुनाव में जीते दलों को दी बधाई, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में पार्टी के प्रर्दशन पर खुशी जताई है, सीएम ने ट्वीट कर 5 राज्यों में जीती पार्टियों को दी बधाई।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के संकटकाल के बीच रविवार को 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो चुकी है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में पार्टी के प्रर्दशन पर खुशी जताई है, सीएम ने 5 राज्यों में जीती पार्टियों को बधाई देते हुए कहा बंगाल में हमारी पार्टी के सामूहिक परिश्रम से सुखद परिणाम आया है।

बंगाल में तीन सीट से 76 सीट होना अपने आप में चमत्कार है: सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तीन सीट से 76 सीट होना अपने आप में चमत्कार है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया, केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन और राज्यों के प्रभारियों के परिश्रम से हमें शानदार सफलता हासिल हुई।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जो दल जीते हैं, मैं उनको और उनके नेताओं को बधाई देता हूँ। मुझे विश्वास है कि वो अपने प्रदेश की जनता की सेवा केंद्र के साथ मिलकर बेहतर तरीके से करेंगे और विशेषकर कोरोना के संकट से जनता को मुक्त कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सीएम शिवराज ने कही ये बात

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति इन चुनावों में जनता का विश्वास, प्रेम और श्रद्धा बढ़ी है व पार्टी और मजबूत हुई है। हमने असम में शानदार वापसी की है और पहले से ज़्यादा सीटें लेकर सरकार बनाई है। पुडुचेरी में पहली बार एनडीए की सरकार बन रही है।

वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि असम में पुनः जन-विश्वास हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, अध्यक्ष, रंजीत कुमार दास और देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! मिश्रा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जनादेश का सम्मान और भाजपा को मिले समर्थन के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, भाजपा राज्य की जनता के अधिकारों व विकास के लिए एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT