सीएम शिवराज ने दी ईद की मुबारकबाद Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- घर पर रहकर ही मनाएं पर्व

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज ईद-उल-फितर इस्लाम का पावन त्योहार है,सीएम शिवराज ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच सावधानी बरतते हुए देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें कि इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है, सीएम शिवराज ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई।

सीएम ने ट्वीट कर दी ईद की मुबारकबाद :

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि ईद उल फितर के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई। रमजान माह की समाप्ति पर यह पर्व खुशियों का पैगाम लेकर आता है। घर पर रह कर कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने में सहयोगी बनें और दूरी बनाकर अपने घर पर रहकर ही पर्व को मनाएं।

आप सभी भाई-बहनों को Eid की शुभकामनाएं! इस साल गले मिलकर नहीं, दूर से और दिल से मुबारकबाद दें। दुआ करें कि प्रदेश व देश को कोरोना के संक्रमण से शीघ्र पूर्णत: मुक्ति मिल जाये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सिंधिया ने भी किया ट्वीट

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि आपसी भाईचारे, इबादत, नेकी और अमन का संदेश देने वाले पवित्र त्यौहार ईद-उल-फितर की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आये।

बताते चलें कि रमजान के 30 रोजे पूरे होने के साथ आज यानी शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, गुरुवार को भोपाल और इंदौर में आसमान में चांद दिख जाने के बाद इसका ऐलान कर दिया गया। बता दें कि इस साल 14 मई 2021 को ईद मनाई जा रही वहीं मध्यप्रदेश में कर्फ्यू की पाबंदियों के चलते लोग घरों में ही त्योहार मनाएंगे।

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली की ये अपील :

इस अवसर पर भोपाल के शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने लोगों से अपील की है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं, लोगों से कहा कि कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों के लिहाज से सब घरों में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज से पहले जकात और फितरे की रकम अदा कर दें। सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने और घरों से बिना वजह न निकलने की ताकीद भी शहर काजी ने की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT