शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम का बड़ा ऐलान: पत्रकारों और उनके परिजनों का सरकार कराएगी काेरोना का इलाज

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज लगातार लोगों के हित में फैसले ले रहे हैं, अब सीएम ने पत्रकारों और उनके परिवार के हित में लिया ये महत्वपूर्ण निर्णय।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में जहां उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों के हित में फैसले ले रहे हैं, अब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों और उनके परिवार के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

प्रदेश के मीडिया के साथियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी : सीएम

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सभी पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना का इलाज अब सरकार कराएगी, सीएम शिवराज ने कहा कि मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों के इलाज की चिंता सरकार करेगी।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

बता दें कि CM शिवराज सिंह चौहान ने एक संदेश के जरिए यह घोषणा की है, सीएम ने ट्वीट कर कहा- आज हम ये फैसला कर रहे हैं कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, संपादकीय विभाग के अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों और उनके परिवारों के सदस्यों के कोरोना से पीड़ित होने पर उनका पूरा इलाज करवाया जाएगा ताकि वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे सभी मीडिया के साथी कोरोना काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं, मध्यप्रदेश में अधिमान्य और ग़ैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है और पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है।

कोरोना संकटकाल में हमारे पत्रकार साथी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं, जनमानस तक जानकारी पहुंचाते हुए कई मीडिया कर्मी संक्रमित हुए और कुछ इस बीमारी से हार गए, संक्रमित होने वाले पत्रकार साथियों को सही इलाज मिले यह जरूरी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था है, पत्रकार कल्याण योजना में भी सहायता दी जा रही है। शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट काल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार मदद के लिए आगे आई है, कल ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में निराश्रित हुए बच्चों को पेंशन देने की घोषणा की थी, सीएम ने कहा था कि कोरोना में निराश्रित हुए बच्चों को सरकार देगी 5 हजार रुपए पेंशन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT