प्रदेशवासियों से CM की अपील Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

प्रदेशवासियों से CM की अपील- वे सावधानी का पालन करें और मास्क लगाना न भूलें

Bhopal, Madhya Pradesh: आज फिर मध्यप्रदेश के CM ने नागरिकों से कहा- वे कोरोना वायरस को लेकर निश्चित नहीं रहें और कोविड को रोकने संबंधी नियमों का बेहतर ढंग से पालन करें।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कमी देखी जा रही है लेकिन कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरीके से अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- दुनिया के अनेक देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। हमारे देश के विभिन्न राज्यों के कई जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम नहीं है। इसका मतलब साफ है कि वायरस अभी है, सीएम की अपील है कि वे सावधानी का पालन करें और मास्क लगाना न भूलें।

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा

आज फिर CM ने कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर निश्चित नहीं रहें और कोविड को रोकने संबंधी नियमों का बेहतर ढंग से पालन करें, अन्यथा हम तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं। सीएम चौहान ने यहां स्मार्ट पार्क में अपने संकल्प के अनुरूप नियमित पौधारोपण के बाद मीडिया से चर्चा में यह टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन हम सबको बेफिक्र नहीं होना है, कल 11 नए मामले आए थे। आज ये बढ़कर 18 हो गए हैं। संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। इसका आशय यह है कि वायरस अभी गया नहीं हैं।

सीएम ने नागरिकों से किया अनुरोध

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें। मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा हम तीसरी लहर को रोकने में सफल नहीं हो पाएंगे, सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है। अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं और दवाइयों आदि की व्यवस्था की जा रही है। वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है, लेकिन कोरोना से बचने के लिए इससे संबंधित दिशानिर्देशों का पालन ही श्रेष्ठ उपाय है।

प्रदेशवासी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें, न केवल हमारे देश में अपितु दुनिया के कई देशों में कोविड के प्रकरण बढ़ना चिंता का विषय है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT