सीएम शिवराज ने की ये घोषणा Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने शहीद दीपक चौधरी के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। लेह-लद्दाख में शहीद हुए दीपक चौधरी की पार्थिव देह उनके गृह नगर शुजालपुर लाई गई जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा- उनका अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ शुजालपुर में संपन्न हुआ है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा-

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, अत्यंत दुःख का विषय है कि भारतीय सेना में कार्यरत, शुजालपुर के निवासी, हमारे वीर जवान दीपक चौधरी लेह-लद्दाख में शहीद हो गए हैं, 2006 में वह भारतीय सेना में पदस्थ हुए थे। उन्होंने भारत माता की खातिर अपना सब कुछ न्यौछाबर कर दिया।

सीएम शिवराज ने की ये घोषणा:

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा- मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। परिवार से चर्चा करके परिवार में शासकीय सेवा योग्य व्यक्ति को नौकरी भी हम देंगे।

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- शुजालपुर के सपूत दीपक चौधरी का लेह-लद्दाख सीमा पर वीरगति को प्राप्त होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोक संतृप्त परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने का आत्मबल प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT