MP में अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' टैक्स फ्री Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने किया ऐलान- मध्य प्रदेश में अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' टैक्स फ्री

भोपाल, मध्यप्रदेश : फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज’ को आज मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में इस बात की घोषणा की है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat PrithviraJ) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वो इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है। बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री कर दिया है, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।

सीएम ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को राज्य में कर मुक्त घोषित किया :

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि, फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज’ को आज मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बयान में इस बात की घोषणा की है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।

इस फिल्म को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है :

इस फिल्म को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है। लखनऊ में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को हम टैक्स फ्री करने की घोषणा करते है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT