सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा Social Media
मध्य प्रदेश

अलीराजपुर में खोला जाएगा कृषि महाविद्यालय, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

अलीराजपुर में सीएम ने कहा कि, हमने अलीराजपुर को जिला बनाया, बिजली की व्यवस्था की, सीएम राइज स्कूल और कॉलेज खोले। अब अगली बार यहां कृषि महाविद्यालय खोलेंगे।

Priyanka Yadav
  • सीएम द्वारा अलीराजपुर में 905 करोड़ लागत की 'अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण'

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं

  • अलीराजपुर में सीएम ने कहा- आज मैं नर्मदा मैया का पानी अलीराजपुर के खेतों में लेकर आया हूं

Alirajpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अलीराजपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 905 करोड़ से अधिक लागत की 'अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना' का लोकार्पण करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं।

अलीराजपुर जिले में सीएम ने कहा कि, आज मैं नर्मदा मैया का पानी अलीराजपुर के खेतों में लेकर आया हूं। हमने अलीराजपुर को जिला बनाया, बिजली की व्यवस्था की, सीएम राइज स्कूल और कॉलेज खोले। अब अगली बार यहां कृषि महाविद्यालय खोलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज बोले- अलीराजपुर वालों...अलीराजपुर के जितने भी खेत हैं, मामा वहां पाइप लाइन बिछवा कर खेतों में पानी पहुंचाएगा।

  • मेरे भाइयों और बहनों, आपकी जिंदगी को बदलना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है...मेरे भांजों-भांजियों की भी अच्छी पढ़ाई हो, इसके लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं।

  • मेरी बात अब ध्यान से सुनना... फिर सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े।

  • कांग्रेसी चुनाव के समय सिर्फ लोभ-लालच देंगे लेकिन मैं और भाजपा तुम्हारी जिंदगी को बदलने आए हैं...आप सब यह संकल्प लें कि जो आपके लिए काम कर रहा है, आप उसी को लेकर आएंगे।

आगे, सीएम ने कहा- अब लाड़ली बहनों, उज्ज्वला रसोई गैस वाली बहनों को 450 में सिलेंडर दूंगा बाकी पैसे मैं भरवाऊंगा। जिन लाड़ली बहनों के पति के नाम पर गैस कनेक्शन है वो बहनें अपने नाम कनेक्शन कराकर लाभ ले सकती है। अलीराजपुर माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना में सम्मिलित 126 गांव में अब सिंचाई होगी। आज मैं यहां कहकर जा रहा हूं अलीराजपुर के जितने भी खेत हैं, चाहे उंचे-नीचे हों वहां पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाउंगा।

-मैं अलीराजपुर में नर्मदा मैया का पानी खेतों में लेकर आया हूं। आज अलीराजपुर माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का प्रारंभ होने जा रहा है। नर्मदा मैया का पानी आएगा तो खेतों में फसलें लहलहाएंगी।

-जितनी कठिनाई आपकी जिंदगी में होंगी उसे मैं दूर करूंगा। हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा ताकि पलायन न करना पड़े। मध्यप्रदेश की माटी और आपकी पूजा के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं।

अलीराजपुर माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कार्यक्रम में CM की महत्वपूर्ण घोषणाएं

CM की महत्वपूर्ण घोषणाएं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT